Menu
blogid : 6510 postid : 8

कैसा विकास कर रहे हैं

SWAMI NITYANAND
SWAMI NITYANAND
  • 6 Posts
  • 15 Comments

बसंत के आसरे में नव पल्लव झर रहे हैं
यह कैसा विकास कर रहे हैं
पतझर के पट बौराने को व्याकुल हैं
सठियाये वृक्ष फल खाने को आतुर हैं
हक़दार गूदे के गुठलियों को गिन रहे हैं
यह कैसा विकास कर रहे हैं
पीने का इंतजाम गाँव गाँव गली गली
पानी को तरस रहीं कलावती रामकली
मजबूर पसीने से कहीं समुंदर भर रहे हैं
यह कैसा विकास कर रहे हैं
तट का आभाव ही तटस्थ भाव हो गया
पक्ष और विपक्ष में निष्पक्ष कहीं खो गया
sak

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply