Menu
blogid : 6510 postid : 7

चक्कर खा रहा है आदमी

SWAMI NITYANAND
SWAMI NITYANAND
  • 6 Posts
  • 15 Comments

अनगिनत चक्कर पर चक्कर खा रहा आदमी
राह बिन मंजिल की चलता जा रहा है आदमी
आकदमी की आदमियत आदमी से छिन गयी
प्रगति पथ के राह रोड़ी प्रगति ही है बन गयी
अब प्रकृति की नियत कुछ यूँ बदलती जा रही
बढ़ रहे हैं आदमी कि आदमियत जा रही
कौन जाने कल किसी पथ पर मिलें कुछ आदमी
पर आदमी को मिलेगा आदमी में आदमी
तब और कब किस को कहाँ किसमे मिलेगा आदमी
ईश में अवनीश में अधनीश में न आदमी
तो बांध ले इस बात को तू गांठ में ए आदमी
जब मिलेगा आदमी में ही मिलेगा आदमी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply